BPSC हेडमास्टर अभ्यर्थियों को एक और मौका, इस दिन से शुरू होगी वंचित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
Sunday, Feb 09, 2025-11:55 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_55_419807382bpsc.jpg)
BPSC News: काउंसलिंग से वंचित बीपीएससी हेडमास्टर अभ्यर्थियों को आयोग द्वावा एक और मौका दिया गया है। जो अभ्यर्थी चरण में छूट गए थे, उनकी काउंसलिंग संबंधित प्रमंडल में 11 फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 3 प्रमंडल और 3 जिलों का विकल्प देना होगा।
पंचायती राज संस्था नगर निकाय संस्था द्वारा नियुक्त स्थानीय निकाय के शिक्षक ही शिक्षा के पोर्टल पर आवेदन करेंगे। वैसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में शिक्षक हैं और प्रधानाध्यापक पद के परीक्षा को पास किए हैं। उन्हें यह नौकरी ज्वाइन करने से पहले स्थानीय निकाय से एनओसी भी लेना होग।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 5971 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की है। अनुशंसित अभ्यर्थियों की प्रथम चरण की काउंसलिंग निर्धारित स्थान पर संपन्न हो चुकी है। शेष अभ्यर्थी जिनकी काउंसलिंग पूरी नहीं हुई है, उनके लिए 11 फरवरी से काउंसलिंग शुरू होगी।