बिहार में बड़े पैमाने पर हुआ IAS अधिकारियों का तबादला, अजय यादव बने शिक्षा सचिव
Wednesday, Feb 12, 2025-08:26 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_25_524338766transfer.jpg)
पटना: बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। बुधवार (12 फरवरी) को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। काफी लंबे समय से पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त के पद पर रहे अनिमेष कुमार पराशर जो नगर विकास एवं आवास विभाग के अतिरिक्त प्रभार पर थे उन्हें अब शहरी आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड (बुडको) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसी क्रम में अजय यादव को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। यह अगले आदेश तक उच्च शिक्षा के निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वह अभी पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।
नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक श्याम बिहारी मीणा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया है। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा में अपर सचिव अहमद महमूद को निदेशक तकनीकी शिक्षा के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाश निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभय झा को ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक उदयन मिश्रा को स्थानांतरित कर पर्यटन विभाग का विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वह अगले आदेश तक पर्यटन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार को मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको), पटना के प्रबंध निदेशक 2017 बैच के आईएएस योगेश कुमार सागर को नि:शक्तता समाज कल्याण विभाग का निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। वह समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। ,