सऊदी अरब में फंसे नवादा के कई युवा, केंद्र सरकार से लगा रहे वतन वापसी की गुहार

Saturday, Jul 09, 2022-02:41 PM (IST)

 

नवादाः बिहार के नवादा जिले के कई युवक सऊदी अरब में फंसे हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। वहीं युवाओं का कहना है कि भारत वापसी नहीं होने पर वह सुसाइड कर लेंगे।

युवाओं का कहना है कि वह परिवार और बच्चों को छोड़कर नौकरी करने के लिए गैर मुल्क गए थे। अब सोशल मीडिया पर स्वदेश वापसी की गुहार लगा रहे हैं। नौकरी के लिए सऊदी अरब गए दर्जनों युवकों के साथ सऊदी अरब की एक कंपनी महारा द्वारा धोखाधड़ी और जबरन पासपोर्ट कब्ज़े में लेकर शोषण करने के एक मामला का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बता दें कि सऊदी अरब में फंसे दर्जनों युवक बिहार के नवादा, रजौली, शेखपुरा, बरबीघा, छपरा, सिवान और भागलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी युवकों ने सऊदी के रियाद शहर में स्थित महारा कंपनी पर शोषण करने का आरोप लगाया है। वहीं सभी पीड़ित युवकों ने सोशल मीडिया पर जल्द से जल्द स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है, अन्यथा सभी बिहार के युवक सुसाइड करने की बात कह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static