VIDEO: Manipur में सरेआम दरिंदगी! Manoj Jha बोले- ‘शोर मचा रही है प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी’
Friday, Jul 21, 2023-02:42 PM (IST)
दिल्ली: राजद नेता मनोज झा (RJD Leader Manoj Jha) ने मणिपुर(Manipur) में महिलाओं के साथ बर्बरता वाले वीडियो को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उनका कहना है कि हर कोई बोल चुका है और हम आइडिया ऑफ इंडिया की तरफ से बोल रहे हैं। यह एक कठिन क्षण है। आपसे संवैधानिक उपाय कहां मांगा जाता है। आप सुप्रीम कोर्ट जाते हैं और उस एक अध्यादेश के आने के 72 घंटे के भीतर फैसला आ जाता है।