मांझी ने बिहार चुनाव में अपनी पार्टी के लिए मांगी 20 से अधिक सीट, कहा- हम चुपचाप कोने में नहीं खड़े रहेंगे
Monday, Feb 03, 2025-08:47 AM (IST)
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में "20 से अधिक सीट" की मांग करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। वह अपनी पार्टी के एक समारोह को संबोधित करने यहां आये थे।
"वादों को पूरा करने के लिए "20 विधायकों" की आवश्यकता"
मांझी ने चार विधायकों वाली अपनी पार्टी हम के बारे में कहा, ‘‘ वे हम के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मदद मिलेगी।'' हम के एकमात्र सांसद मांझी ने हाल के उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा,‘‘ हमें चुनाव में 20 से अधिक सीट की आवश्यकता है। हम एक परिवार हैं। अगर हमारे हिस्से में चार रोटियां हैं और हमें सिर्फ़ एक दी जाती है, तो हम चुपचाप कोने में नहीं खड़े रहेंगे।'' हाल में मांझी ने लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए अपनी पार्टी के "20 विधायकों" की आवश्यकता जताई थी।
केंद्रीय मंत्री ने पटना में किया एक भोज का आयोजन
मांझी ने हाल में धमकी भी दी थी कि अगर उनकी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भीतर उचित स्थान नहीं मिला, तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह अपने बयान से पलट गए। बाद में रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री ने पटना स्थित अपने आवास पर एक भोज का आयोजन किया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा, ‘‘ऐसी मुलाकातें हमें राजग के भीतर अच्छा समन्वय बनाए रखने में मदद करती हैं, जिसे आप पत्रकार शरारती अफवाह फैलाकर बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।''
"बिहार को बजट में ज्यादा मिला"
मांझी ने मोदी सरकार की इस बात के लिए भी प्रशंसा की कि ‘बिहार को उससे ज़्यादा आर्थिक मदद की गई है, जितना उसे विशेष श्रेणी का दर्जा मिलने पर मिलता।' उन्होंने कहा, "इस बार का बजट बिहार के लिए उतना ही उदार था, जितना एक साल पहले पेश किया गया था।'' बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा है।