15 अगस्त, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर ,हर हर कोने पर कड़ी निगरानी

Monday, Aug 11, 2025-07:54 PM (IST)

पटना:आगामी स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह चौकन्ना है। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है। खुफिया तंत्र को पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखने के लिए कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। आदेश साफ है, कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाली किसी भी कोशिश पर तत्काल कार्रवाई होगी।

खास इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने बताया कि 15 अगस्त के अगले ही दिन 16 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व है, जिसे मुस्लिम समुदाय बड़े पैमाने पर मनाता है। इसको देखते हुए खास आबादी वाले इलाकों को चिह्नित किया गया है। इन इलाकों में एसपी, डीएम और दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि धार्मिक आयोजनों के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहे।

ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी

चेहल्लुम के दौरान कई जगह ताजिया जुलूस भी निकलते हैं। पंकज दराद ने कहा, "ऐसे जुलूस की पूरी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, ताकि किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।" उन्‍होंने बताया कि चेहल्‍लुम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए, इसके लिए मुस्लिम बहुल इलाके में पुलिस पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है।

डीजे पर सख्त प्रतिबंध

बिहार पुलिस ने डीजे पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। एडीजी दराद ने चेतावनी दी—"चेहल्लुम मातम का पर्व है। अगर किसी ने डीजे बजाया तो सीधी कार्रवाई होगी।" चेहल्‍लुम के दौरान यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया जो ऐसे लोगों पर भारतीय दंड संहिता और सीसीए के तहत कार्रवाई होगी।

असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र

सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, इसके लिए असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। दराद ने बताया कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है। बिहार पुलिस के पास इस वक्‍त 8000 से अधिक ट्रेनी रिक्रूट, सैप की 40 कंपनियां, 12 अतिरिक्त डीजी रिजर्व, सीआरपीएफ की 7 कंपनियां हैं। इन बलों को जरूरत के हिसाब से तैनात किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static