मंगल पांडेय ने ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए PM मोदी का जताया आभार

4/25/2021 8:11:35 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने देश के हर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार की जनता की तरफ से आभार प्रकट किया है।

मंगल पांडेय ने कहा कि देश के हर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के केंद्र सरकार के फैसले से कोरोना मरीजों को न सिर्फ संजीवीनी मिलेगी, बल्कि इसका दूरगामी प्रभाव भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन संकट पर अंकुश लगाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार का यह बड़ा फैसला स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 551 पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के निर्णय से आने वाले दिनों में स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड के द्वारा स्थापित होने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट का लाभ बिहार के प्रायः सभी जिले को मिलेगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static