PM मोदी के शहजादे वाले बयान पर मीसा भारती का तंज, कहा- ये उनके अपने संस्कार, लेकिन जिसके बारे में...

5/5/2024 4:52:48 PM

पटना: प्रधानमंत्री मोदी की 'दिल्ली और बिहार में शहजादे' वाली टिप्पणी पर राजद नेता मीसा भारती ने प्रतिकिया दी है। उन्होंने कहा कि यह तो पीएम मोदी के अपने संस्कार हैं कि वे किस नाम और शब्द से किसे संबोधित करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह ध्यान देना चाहिए कि जिसके बारे में वे इस शब्द का प्रयोग कर रहे हैं उसने बिहार के नौजवानों को 5 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया है।

प्रधानमंत्री “पीरजादा” हैः तेजस्वी यादव
इधर, प्रधानमंत्री के बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी “पीरजादा” है इसलिए “शहजादा”बोल रहे है। वे पीरजादे यानि बुजुर्ग है, पीएम है, हम छोटे लोगों को कुछ भी बोल सकते हैं। उनका हक है वे कहीं भी, कुछ भी, कैसे भी बोल सकते हैं लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं। मिथिला की धरती प्रबुद्ध लोगों की धरा है यहां के लोग PM से बेकार की नहीं काम की बात सुनना चाहते है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर बिहार के दरभंगा शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल-तेजस्वी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है। दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static