महनार CHC में महिला के साथ शर्मनाक बर्ताव! डॉक्टर ने कहा— “जाओ नीतीश कुमार से इलाज कराओ”

Thursday, Nov 20, 2025-07:06 AM (IST)

Hajipur News Today: बिहार के हाजीपुर (Hajipur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंची एक महिला के साथ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने राजनीतिक प्रतिद्वंदी जैसा व्यवहार किया। महिला का कहना है कि चोटिल हालत में पहुंचने के बावजूद डॉक्टर ने उसे यह कहकर इलाज से मना कर दिया कि “जाओ, नीतीश कुमार से इलाज करवाओ”।

देवर पर नशे में मारपीट का आरोप

जानकारी के अनुसार, महनार प्रखंड के लावापुर नारायण पंचायत निवासी सुमन देवी अपने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थीं। पीड़िता ने बताया कि उनका देवर मुकेश पासवान नशे का आदी है और आए दिन घर लौटकर मारपीट करता है। मंगलवार (18 नवंबर) को भी उसने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की, जिसके बाद वह घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचीं।

“वोट नीतीश को दिया है तो इलाज भी वहीं से कराओ” – महिला का दावा

अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत में महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह इलाज के लिए पहुंची तो डॉक्टर ने साफ कहा— “हम तुम्हारा इलाज नहीं करेंगे, तुम नीतीश कुमार को वोट देती हो… उन्हीं से इलाज कराओ।” महिला का कहना है कि जब उसने जवाब दिया कि सरकारी योजना का लाभ किसी एक जाति या पार्टी का नहीं होता, तब जाकर उसे एक सूई (Injection) दी गई।

प्रशासन ने ली वीडियो वायरल होने पर संज्ञान

महिला के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला प्रशासन की नजर में आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलका ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में जिस भी स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्सक की गलती पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static