Patna News: माताओं को घबराने की जरूरत नहीं, स्तन के दूध में यूरेनियम मिला तो भी स्तनपान सुरक्षित — महावीर कैंसर संस्थान

Tuesday, Nov 25, 2025-09:10 AM (IST)

Patna News: पटना के महावीर कैंसर संस्थान ने साफ कर दिया है कि बिहार में कुछ माओं के दूध में यूरेनियम मिलने की खबर से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टरों ने कहा – “चाहे थोड़ा बहुत यूरेनियम मिले, मां का दूध बच्चे के लिए अभी भी सबसे अच्छा और सुरक्षित है। इसे बिल्कुल बंद न करें।”

क्या हुआ था?

संस्थान ने बिहार के 6 जिलों (भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, समस्तीपुर और कटिहार) की सिर्फ 40 माताओं के दूध की जांच की। इसमें यूरेनियम 0 से 5.5 माइक्रोग्राम प्रति लीटर तक मिला। ये मात्रा बहुत कम है और इसके लिए अभी तक कोई खतरनाक सीमा भी तय नहीं की गई है।
सबसे जरूरी बात जो डॉक्टर बता रहे हैं

  • बच्चे को कैंसर होने का कोई खतरा नहीं दिखा
  • गैर-कैंसर वाली कोई दिक्कत भी बहुत कम संभावना है
  • मां का दूध फॉर्मूला मिल्क से हजार गुना बेहतर है
  • जब तक डॉक्टर खुद न कहें, स्तनपान कभी बंद न करें

यूरेनियम कहां से आ रहा है?

डॉक्टरों के मुताबिक ये भूजल (पानी) और वहां उगने वाली सब्जी-अनाज से शरीर में जा रहा है। बिहार के 11 से ज्यादा जिलों में पहले से ही पानी में यूरेनियम मिल चुका है। पूरे देश में 18 राज्यों के 151 जिले इससे प्रभावित हैं।

अब क्या करना चाहिए?

  • घबराएं नहीं, बल्कि पानी को फिल्टर या RO से शुद्ध करके पिएं
  • मां का दूध बच्चे के लिए सबसे अच्छा पोषण है – इसे जारी रखें
  • सरकार से साफ पानी की व्यवस्था करवाने की मांग करें

डॉक्टरों का आखिरी मैसेज: “मां का प्यार और दूध ही बच्चे की सबसे बड़ी ढाल है। इसे कोई रिपोर्ट कमजोर न कर दे।”


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static