Hajipur News: पिस्तौल दिखा पेट्रोल पंप पर 1.25 लाख की लूट, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
Wednesday, Nov 22, 2023-06:35 PM (IST)

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में अपराधियों ने आज सुबह एक पेट्रोल पंप से सवा लाख रुपए लूट लिया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि फुलवरिया गांव स्थित पेट्रोल पंप पर आज सुबह पांच बजकर दस मिनट पर तीन अपराधी आए और वहां उपस्थित कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर गल्ला से सवा लाख रुपए लूट लिए। इससे पहले कि आस पास के लोग जमा हो पाते तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।