विस चुनावों को लेकर दिए संजय पासवान के बयान पर बोली LJP- जिधर हम रहेंगे सरकार वहीं बनेगी

Sunday, Jul 12, 2020-04:52 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना काल के बीच इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव टालने को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है। इसी बीच चुनावों को लेकर दिए भाजपा विधायक संजय पासवान के बयान पर अब लोजपा विधायक राजू तिवारी ने पलटवार किया है।

लोजपा विधायक ने हमला करते हुए कहा कि कोरोना काल में कोई नेता चुनाव करवाना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव से भाग नहीं रही है। अभी 2 महीने का समय शेष है। कोरोना संक्रमण ठीक हो जाए तो चुनाव करवा लिया जाए। उसमें कोई हर्ज नहीं है।

वहीं राजू तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोजपा 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां हम नहीं लड़ेंगे, वहां अपने सहयोगी को मदद करेंगे। जिधर हम रहेंगे सरकार वहीं बनेगी।

बता दें कि लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनाव टालने के पक्ष में बयान दिया था। इसके बाद उनके बयान पर राजनीति शुरू हो गई। भाजपा नेता संजय पासवान ने कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि लोजपा के बिना भी भाजपा और जदयू सरकार में रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static