मधुबनीः मिड डे मील में मिली छिपकली, खाना खाने से 50 से अधिक बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

Sunday, Aug 14, 2022-10:28 AM (IST)

मधुबनीः बिहार के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील की क्वालिटी पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। मामला मधुबनी जिले से सामने आया है, जहां पर एक सरकारी स्कूल में खराब मिड डे मील खाने से करीब 50 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए।

जानकरी के मुताबिक,मामला राजनगर प्रखंड के कसियोना उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि शनिवार होने के कारण बच्चों को खिचड़ी बना कर खाने के लिए दी गई। इसी बीच एक बच्चे को खिचड़ी में छिपकली नजर आ गई और बच्चे ने इसकी शिकायत एचएम से की। इसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी बच्चों को राजनगर पीएचसी लाया गया, फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

वहीं सूचना पाकर बिहार सरकार के पूर्व पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान पीएचसी पहुंचे। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से मुलाकात की। वहीं स्कूल के एचएम को भी लापरवाही के लिए फटकार लगाई। इस लापरवाही के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static