शराबबंदी वाले बिहार में वाहन से 1.50 करोड़ की शराब जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार
Sunday, Jan 22, 2023-10:30 AM (IST)

छपरा: बिहार के छपरा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र से 2 ट्रक से लगभग 1.50 करोड़ रुपए के अवैध शराब को जब्त किया है। इसके साथ ही चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, भेल्दी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र से होकर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जाने वाली है। इसी सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में वाहन जांच प्रारंभ कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे जब 2 ट्रक को रोककर उसकी जांच की गई तो उनमें अवैध विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में ट्रक पर बैठे 4 तस्करों और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।