कैमूर में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम कर रहे 5 मजदूर झुलसे

Friday, Aug 02, 2024-10:03 AM (IST)

पटनाः बिहार के कैमूर में आकाशीय बिजली का भयंकर कहर देखने को मिला है। कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

खेतों में काम करने के दौरान हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक, घटना अधौरा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सभी लोग अधौरा गांव से दक्षिण खेत में धान का बिचड़ा कबार रहे थे। इसी बीच तेज बारिश होने लगी तो सभी लोग खेत में छाता लेकर बैठ गए। उसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश हुई और मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांचों गंभीर रूप से झुलस गए। उसके बाद सभी को इलाज के लिए अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है। घायलों की पहचान अधौरा निवासी विपिन कुमार सिंह, रामबचन प्रजापति, राम आशीष उरांव, रामबली सिंह एवं 16 वर्षीय निरमा कुमारी के रूप में की गई।

वहीं विपिन कुमार सिंह राम बच्चन प्रजापति राम एवं आशीष उरांव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static