बेगूसराय के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद, एक साल पहले हुई थी जॉइनिंग

10/31/2021 11:16:41 AM

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार शहीद शनिवार को जम्मू-कश्मीर में हुए बलास्ट में शहीद हो गए। अभी एक साल पहले ही उनकी सेना में जॉइनिंग हुई थी। वहीं लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
PunjabKesari
मिली जानकारी के अनुसार, ऋषि कुमार शनिवार की शाम अपनी टीम के साथ बॉर्डर इलाके सुंदरवन सेक्टर के रजौरी नौशेरा में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान करीब 6 बजे अचानक विस्फोट होने से ऋषि कुमार सहित दो अधिकारियों की मौत हो गई। इस घटना में कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कंपनी कमांडर ने देर शाम करीब 7:30 बजे ऋषि कुमार के पिता को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। इस खबर को सुनते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया। 
PunjabKesari
29 नवंबर को थी बहन की शादी 
ऋषि कुमार बेगूसराय जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजीव रंजन के पुत्र थे। वे मूलतः लखीसराय के पिपरिया के रहने वाले थे। वे दो बहनों के इकलौते भाई थे। परिजनों ने बताया कि 29 नवंबर को ऋषि की छोटी बहन की शादी होने वाली थी और वे 22 नवंबर को घर वाले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static