Leg Mehndi Designs Simple: नई नवेली दुल्हन जैसा लुक पाने के लिए वट सावित्री पर लगाएं ये सुंदर हिना डिजाइन्स

Tuesday, May 20, 2025-08:35 AM (IST)

Leg Mehndi Designs Simple:बिहार समेत पूरे देश में सुहागिन महिलाएं 26 मई को वट सावित्री व्रत रखेंगी। पति की लंबी उम्र और सुखी दांपत्य जीवन की कामना के लिए इस खास दिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार में सजती हैं। पूजा-पाठ और व्रत के दौरान मेहंदी लगाना न सिर्फ शुभ माना जाता है, बल्कि यह श्रृंगार का बेहद अहम हिस्सा भी है।

PunjabKesari

अब तक आपने हाथों की कई खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स देखी होंगी, लेकिन इस बार हम आपके लिए पैरों पर लगाने के लिए सुंदर और सिंपल हिना डिजाइन्स लेकर आए हैं। ये डिजाइन्स इतनी खास हैं कि वट सावित्री के मौके पर आपको नई दुल्हन जैसा लुक देंगी।

फूल-पत्तियों वाली मेहंदी डिजाइन | Easy leg mehndi design for Vat Savitri

PunjabKesari

पैरों के बीचोंबीच फूल-पत्तियों की ये डिजाइनें बेहद आकर्षक लगती हैं। इनका डिजाइन ऐसा है कि आप चाहें तो इन्हें छोटा या बड़ा कर सकती हैं। इसके साथ अगर आप मनपसंद नेल पेंट लगाएं, तो आपके पांव बेहद निखरकर सामने आएंगे।

साइड पैटर्न वाली हिना | Leg Mehndi Design side

PunjabKesari

अगर आप चाहती हैं कुछ हटकर, तो पैरों के किनारों पर बनने वाली ये मेहंदी डिजाइन्स जरूर ट्राई करें। बीच में खाली जगह छोड़ने से ये डिजाइन्स और भी यूनिक लगती हैं। आप इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज भी कर सकती हैं।

 पैरों के लिए स्टाइलिश मेहंदी | Stylish leg mehndi design

PunjabKesari

वट सावित्री के मौके पर आप चाहें तो कुछ डिजाइनर और स्टाइलिश मेहंदी पैटर्न्स भी ट्राई कर सकती हैं। ये ना केवल पूजा में शुभ मानी जाती हैं, बल्कि आपको देंगे पूरी तरह से ट्रडिशनल और डिवाइन वाइब्स।

वट सावित्री पर क्यों खास है पैर की मेहंदी? Bridal Look Mehndi for Feet

PunjabKesari

मान्यता है कि सोलह श्रृंगार में मेहंदी एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। खासकर व्रत के समय मेहंदी लगाने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। और जब बात पैरों की हो, तो ये डिजाइन्स आपके लुक को कम्प्लीट करती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static