बिहार में अब खत्म होगा भूमि विवाद, 1950 के बाद पहली बार इन 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू
Monday, Sep 07, 2020-01:26 PM (IST)
पटनाः बिहार में 1950 के बाद पहली बार 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इस सर्वेक्षण के बाद जहां एक तरफ भूमि विवाद में भी कमी आएगी, वहीं दूसरी तरफ जमीन के मालिकों की परेशानी भी कम होगी।
बिहार के 20 जिले नालंदा, जहानाबाद, मुंगेर, लखीसराय, सुपौल, अररिया, अरवल, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, जमुई, शिवहर, सहरसा, सीतामढ़ी, चंपारण, पूर्णिया, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय और मधेपुरा में जमीन के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इस सर्वे के बाद अब जमीन के मालिक के नाम पर ही रजिस्ट्री बनेगी। सर्वे कार्य के लिए सर्वे निदेशालय के अफसरों की 6 टीमें मुख्यालय से रवाना हो गई हैं।
वहीं सर्वे में गांव की सीमा, भूखंडों का सीमांकन एवं जमीन संबंधी तथ्यों की जांच पड़ताल की जाएगी। सर्वे के मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर से नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं। वे इन शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं।

