उपचुनाव में प्रचार के लिए बिहार नहीं आएंगे लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी ने बताई ये वजह

10/15/2021 10:13:49 AM

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे।

राजद विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू यादव का भी इलाज चल रहा है। वह अभी बिहार नहीं आ सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा के उपचुनाव में दोनों सीटों पर राजद की जीत तय है।

उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू यादव का लगभग तीन वर्ष बाद 20 अक्टूबर को पटना आने का कार्यक्रम तय किया गया था। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वह 25 और 26 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए जा सकते हैं।

इन दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती दो नवंबर को की जाएगी। कुशेश्वरस्थान से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शशिभूषण हजारी और तारापुर से इसी दल के डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static