सरकारी खर्चे पर होगा RJD अध्यक्ष Lalu Yadav का इलाज, नीतीश कुमार ने कही ये बात

Wednesday, Jul 06, 2022-05:17 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए कहा कि बीमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का इलाज सरकारी खर्चे पर होगा। उन्होंने कहा कि लालू को अच्छे इलाज के लिए बाहर भेजा जा रहा है। वह मेरे सबसे अच्छे मित्र है।

नीतीश कुमार ने बीमार लालू यादव से मुलाकात की तो राजद सुप्रीमो के परिवार के सदस्य, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव मौजूद थे।

वहीं लालू प्रसाद को अपना पुराना दोस्त बताते हुए कुमार ने बाद में पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के निर्णय के अनुसार उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था। कुमार ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि लालू यादव को दिल्ली में बेहतर और उन्नत इलाज मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static