"लालू यादव का दिमाग सठिया गया है, वह अब किसी काम के लायक नहीं", JDU MLA गोपाल मंडल का विवादित बयान

Monday, Sep 04, 2023-02:15 PM (IST)

भागलपुर: अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव को अपना निशाना बनाया है। गोपाल मंडल मे कहा कि लालू यादव का दिमाग सठिया गया है। वह किसी काम के लायक नहीं हैं। 

"लालू यादव पूर्ण रूपेण सठिया गए हैं"
गोपाल मंडल ने कहा कि जब से लालू यादव की किडनी बदली गई है तब से वह दिमाग से पूर्ण रूपेण सठिया गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही। लेकिन, राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि उनको प्रधानमंत्री के रूप में जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। 

गोपाल मंडल ने कहा कि हम ये नहीं कहते कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं। उनके कुल खानदान में लोग प्रधानमंत्री बनते आए हैं, लेकिन सिर्फ लालू जी के कहने से ये नहीं हो जाएगा। लालू जी की किडनी इंप्लांट हुई है तो थोड़ा उनका दिमाग सठिया गया है। उनका दिमाग अब काम नहीं करता है। लालू यादव द्वारा राहुल गांधी को मटन बनाने के टिप्स देने पर विधायक ने कहा कि यह सब लालू यादव का नाटकीय रूप है. वह मजाकिया किस्म के व्यक्ति हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static