Gopalpur Assembly Seat: क्या गोपालपुर में जीत का पंजा लगा पाएंगे गोपाल मंडल? ।। Bihar Election 2025

Sunday, May 04, 2025-05:55 PM (IST)

Gopalpur Assembly Seat: गोपालपुर विधानसभा सीट भागलपुर लोकसभा के तहत आता है। 1957 में गोपालपुर सीट अस्तित्व में आया था। 1957 में गोपालपुर सीट (Gopalpur Assembly Seat) से सीपीआई कैंडिडेट मनीराम सिंह ने जीत हासिल किया था। 1962 में कांग्रेसी कैंडिडेट माया देवी ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था। वहीं 1967 में सीपीआई की टिकट पर एम सिंह ने विरोधियों को मात देकर गोपालपुर सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं 1969 और 1972 में कांग्रेस की टिकट पर दो बार लगातार मदन प्रसाद सिंह ने गोपालपुर में विरोधियों को करारी मात दे दिया था। 1977 के विधानसभा चुनाव में यहां से सीपीआई उम्मीदवार मनीराम सिंह ने जीत हासिल किया था। 
PunjabKesari

1980 और 1985 के चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट मदन प्रसाद सिंह ने गोपालपुर में सभी विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं 1990 में बीजेपी कैंडिडेट ज्ञानेश्वर यादव ने जीत हासिल की थी। 1995 में गोपालपुर सीट से जेडीयू कैंडिडेट रविन्द्र कुमार राणा ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था। वहीं 2000 में आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर रविन्द्र कुमार राणा ने विरोधियों को मात दे दिया था। हालांकि इसके बाद लगातार चार बार से जेडीयू ने यहां वर्चस्व बरकरार रखा है। 2005, 2010, 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में गोपालपुर से जेडीयू कैंडिडेट नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने जीत का परचम लहराया था। इस बार भी गोपाल मंडल यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। 

Gopalpur Assembly Seat Result 2020 ।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2020 के चुनाव में गोपालपुर में जेडीयू उम्मीदवार नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विरोधियों को फिर से शिकस्त दे दिया था। नरेंद्र कुमार नीरज को 75 हजार पांच सौ 33 वोट मिला था तो आरजेडी कैंडिडेट शैलेश कुमार को 51 हजार 72 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से नरेंद्र कुमार नीरज ने शैलेश कुमार को 24 हजार चार सौ 61 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं एलजेपी कैंडिडेट सुरेश भगत 23 हजार चार सौ छह वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

Gopalpur Assembly Seat Result 2015 ।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

2015 के विधानसभा चुनाव में गोपालपुर सीट (Gopalpur Assembly Seat) से जेडीयू उम्मीदवार नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने जीत हासिल की थी। नरेंद्र कुमार नीरज को 57 हजार चार सौ तीन वोट मिला था तो बीजेपी कैंडिडेट अनिल कुमार यादव को 52 हजार दो सौ 34 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से नरेंद्र कुमार नीरज ने अनिल कुमार यादव को 5 हजार एक सौ 69 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट सुरेश भगत, 6 हजार चार सौ 10 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

Gopalpur Assembly Seat Result 2010 ।। एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव में गोपालपुर सीट (Gopalpur Assembly Seat) से जेडीयू उम्मीदवार नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने जीत हासिल की थी। नरेंद्र कुमार नीरज को 53 हजार आठ सौ 76 वोट मिला था तो आरजेडी कैंडिडेट अमित राणा ने 28 हजार आठ सौ 16 वोट ही हासिल किया था। इस तरह से नरेंद्र कुमार नीरज ने अमित राणा को 25 हजार 60 वोट से हरा दिया था। वहीं जेएमएम कैंडिडेट रंजन कुमार 9 हजार तीन सौ 60 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

Gopalpur Assembly Seat Result 2005 ।। एक नजर 2005 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2005 के विधानसभा चुनाव में गोपालपुर सीट से जेडीयू कैंडिडेट नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने जीत हासिल की थी। नरेंद्र कुमार नीरज को 48 हजार 49 वोट मिला था तो आरजेडी कैंडिडेट अमित राणा को 33 हजार 37 वोट ही मिला था। इस तरह से नरेंद्र कुमार नीरज ने अमित राणा को 15 हजार 12 वोट से हरा दिया था। वहीं एलजेपी कैंडिडेट राजेंद्र प्रसाद शर्मा,  8 हजार चार सौ 93 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

गोपालपुर विधानसभा में राजपूत, भूमिहार, गंगोता, यादव, ब्राह्मण, रविदास और मुस्लिम वोटरों की अच्छी खासी संख्या है। वैसे गोपाल मंडल ने पिछली बार बड़े अंतर से विधानसभा चुनाव जीता था। गौर करने वाली बात ये है कि पिछली बार एलजेपी कैंडिडेट सुरेश भगत को 23 हजार चार सौ छह वोट मिला था। इस बार चूंकि चिराग पासवान एनडीए के सहयोगी हैं। इसलिए कुछ हद तक लोजपा अपने आधार वोट को जेडीयू की तरफ ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि गोपाल मंडल बहुत ही विवादित नेता हैं लेकिन एनडीए के सामाजिक आधार वाले वोट अगर गोपाल मंडल को मिले तो एक बार फिर से वे आरजेडी को मात दे सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static