RJD अध्यक्ष लालू यादव ने सपा नेता मुलायम सिंह से की मुलाकात, अखिलेश भी थे मौजूद

Monday, Aug 02, 2021-02:14 PM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
PunjabKesari
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है। राजद अध्यक्ष ने आगे लिखा कि आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।
PunjabKesari
वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी के ही नेता रामगोपाल यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। रामगोपाल यादव भी शरद पवार के साथ ही लालू से मिले थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। लंबे अर्से बाद राजनीति के 2 माहिर खिलाड़ी और देश के दिग्गज नेताओ में शुमार लालू-मुलायम का मिलन हुआ है। इतना ही नहीं लालू-मुलायम की मुलाकात के बीच अखिलेश यादव की मौजूदगी भी अहम मानी जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static