उपचुनाव में प्रचार के लिए कल पटना आ सकते हैं लालू यादव, डॉक्टरों ने दी यात्रा करने की अनुमति

10/23/2021 12:54:17 PM

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तीन साल 24 अक्टूबर यानी कल पटना आ सकते हैं। खबर है कि एयर इंडिया की फ्लाइट से रविवार को दोपहर दो बजे लालू पटना आएंगे। वहीं अगर लालू यादव उपचुनाव में यहां आ जाते हैं तो तेजस्वी यादव की ताकत और बढ़ जाएगी। 

उपचुनाव की दोनों सीटों पर करेंगे प्रचार 
मिली जानकारी के अनुसार, किडनी एवं हार्ट से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव के डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा करने की अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि लालू यादव उपचुनाव की दोनों सीटों पर प्रचार के लिए जाएंगे। साथ ही वे तारापुर और कुशेश्वरस्थान में सभा को भी संबोधित करेंगे। दरअसल, राजद इस उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

बता दें कि लालू यादव अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में 12 मई 2018 को पटना आए थे। वहीं इस साल चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद लालू यादन दिल्ली में बेटी मीसा भारती आवास में रह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static