सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हुए Lalu Yadav, बेटी रोहिणी ने किया खुशी-खुशी विदा
Saturday, Feb 11, 2023-12:41 PM (IST)

सिंगापुर/पटनाः किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। सिंगापुर के एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी और उनका परिवार लालू को स्वदेश विदा करने के लिए पहुंचा। हालांकि लालू यादव का स्वस्थ हैं, लेकिन सिंगापुर एयरपोर्ट पर वे व्हील चेयर पर नजर आए। वहीं बेटी रोहिणी ने उन्हें खुशी-खुशी विदा किया।
बता दें कि पिता को नया जीवन देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने बीते कल ट्वीट कर लालू प्रसाद के भारत लौटने की जानकारी शेयर की थी। रोहिणी ने बिहार के लोगों से पापा लालू प्रसाद का ख्याल रखने की अपील की थी। आज लालू को विदा करने के लिए रोहिणी और उनके परिवार के लोग सिंगापुर एयरपोर्ट पहुंचे थे।
ऑ
गौरतलब हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को सिंगापुर से दिल्ली लौट रहे हैं। उनके आने की जानकारी बेटी रोहणी ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट पर कहा कि आप सब पापा का ख्याल रखिएगा। साथ ही रोहिणी आचार्या ने लालू यादव और अपने बेटे के संग फोटो भी शेयर की है। वहीं इस खबर के मिलते ही आरजेडी कार्यकर्ताओं और लालू यादव के समर्थकों में खुशी की लहर है।