लालू परिवार में ALL IS WELL... पिता ने नाराज तेजप्रताप को मनाया, पार्टी के पोस्टरों में भी दी जगह

Tuesday, Oct 26, 2021-06:24 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में पिता-पुत्र में बिगड़ी बात बन गई है। लालू यादव ने नाराज चल रहे बेटे तेजप्रताप को मना लिया है। इतना ही नहीं पार्टी ने पोस्टर में भी तेजप्रताप को एंट्री दे दी है। वहीं अब लालू यादव के बड़े बेटे चुनाव प्रचार में भी शामिल होंगे।
PunjabKesari
दरअसल, लालू यादव ने पटना लौटते के बाद आज लगभग डेढ़ घंटे तक तेजप्रताप से बातचीत की। इस दौरान तेजप्रताप ने पिता से कहा कि आपके जाने के बाद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। न पार्टी से संबंधित बातों को बताया जाता है और ना ही घर में होने वाले किसी भी कार्यक्रमों की सूचना दी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को नेता बनाने में उनकी भी सहमति थी, तभी वो नेता बने थे। इस बात पर सहमति बनी थी कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे और पार्टी के मुख्य नेता बनेंगे। इसके बावजूद मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया गया। वहीं तेजप्रताप ने अपने पिता के सामने तेजस्वी के साथियों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमारे बीच संबंध खराब करवाने के लिए यह लोग जिम्मेदार हैं। आज भी मैं उसे बहुत प्यार करता हूं और संकल्पित हूं कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें।

बता दें कि पिता से मुलाकात के बाद बेटे की नाराजगी दूर हो गई है। इतना ही नहीं अब वह पार्टी के पोस्टरों में भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह पार्टी के लिए प्रचार भी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static