विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने बेंगलुरु जाएंगे लालू यादव, बोले- मोदी सरकार की ‘विदाई'' की तैयारी के लिए...

Thursday, Jul 06, 2023-07:05 PM (IST)

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि 17-18 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए वह बेंगलुरु जाएंगे। 

दिल्ली रवाना होने से पहले पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि वह 2024 लोकसभा चुनावों में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार को सत्ता से हटाने की जमीन तैयार करने के लक्ष्य से बेंगलुरु जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खून की जांच सहित अन्य नियमित डॉक्टरी जांचों के लिए दिल्ली जा रहा हूं। वहां से पटना लौटूंगा और फिर विपक्षी दलों की बैठक तथा 2024 लोकसभा चुनावों में केन्द्र की सत्ता से मोदी सरकार की ‘विदाई' की तैयारी के लिए बेंगलुरु जाउंगा।'' 

बता दें कि संसद के मानसून सत्र से पहले समान विचार रखने वाले विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होनी है। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static