Bihar News: CBI कोर्ट से लालू परिवार को जमानत मिलने के बाद RJD-JDU के नेताओं में खुशी की लहर

Wednesday, Oct 04, 2023-12:44 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं। सीबीआई कोर्ट ने 50 हजार मुचलका पर उन्हें जमानत दे दी है। जिसके बाद राजद के साथ जदयू खेमे के नेताओं में विशेष खुशी नजर आ रही हैं।

'लालू परिवार को जमानत मिलने से पूरे बिहार में खुशी की लहर '
वहीं, अपने नेता को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा हम लोगों को पहले से विश्वास था कि न्यायालय से इंसाफ मिलेगा। जमानत मिलने से पूरे बिहार में खुशी की लहर है और राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक नेता और कार्यकर्ता काफी खुश है, क्योंकि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों को राजनीतिक हित साधने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, यहां यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। अभी हाल के दिनों में पत्रकारों और विपक्षी दलों के अन्य नेताओं द्वारा जो भाजपा और मोदी की नीतियों के खिलाफ मुखर होकर के अपनी बातें रखते हैं, उनके खिलाफ साजिश की जा रही है और उन्हें फंसाने की कार्रवाई चल रही है। लालू जी और उनके परिवार को  न्यायालय ने इंसाफ देकर लोगों का विश्वास न्यायिक प्रक्रिया पर मजबूत  किया है।

वही जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को कोर्ट से राहत मिली हैं। हम लोगों को देश की न्यायालय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सोचना चाहिए विपक्षी नेताओं को भले सरकारी एजेंसी के माध्यम से दबाने की कोशिश कर रहे हो, लेकिन न्यायालय उनसे दबाने वाला नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static