VIDEO: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर बरसे ललन सिंह, बोले- ‘जेडीयू की टूट की बात करने से पता चलता है कि उन्हें शर्म नहीं है’
Tuesday, Nov 28, 2023-02:02 PM (IST)
पटनाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर ललन सिंह ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा ,कि जेडीयू की टूट की बात करने से पता चलता है कि उन्हें शर्म नहीं है’….75 फीसदी आरक्षण और AIIMS को लेकर ललन सिंह ने कहा कि ‘BJP आरक्षण विरोधी है, बीजेपी सरकार की सारी योजना फेल है’।