पूर्णिया में श्रम अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, नक्शा पास करवाने की एवज में मांगे थे 55 हजार रुपए

Saturday, Jul 10, 2021-04:18 PM (IST)

पटनाः भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिहार राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो ने पूर्णिया जिले के श्रम अधीक्षक आलोक रंजन के साथ ही एक चपरासी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विभाग को परिवादी ने शिकायत की थी कि उनकी संचिका निपटाने के एवज में श्रम अधीक्षक ने बतौर रिश्वत 55 हजार रुपए की मांग की है। मामले का सत्यापन कराए जाने के बाद इसके सही पाए जाने पर विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि इस टीम ने श्रम अधीक्षक को उनके पूर्णिया स्थित कार्यालय से 55 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। श्रम अधीक्षक के साथ ही चपरासी मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को पूछताछ के लिए ब्यूरो कार्यालय लाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static