कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी JDU को बताया 'जनाजा पार्टी', कहा- जनाजा पार्टी के मुखिया है Nitish
3/20/2023 12:31:24 PM

आरा(राकेश कुमार): राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का विरासत बचाव नमन यात्रा के दौरान भोजपुर जिले के हसनबाजार और जगदीशपुर में गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। साथ ही हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर कुशवाहा का स्वागत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव को खुले मंच से ललकारा है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले जो स्थिति थी, पुनः उसी बिहार को बनाने की कोशिश की जा रही है और बिहार का नाश करने पर तुले है। कुशवाहा ने कहा कि मैं जदयू में जदयू जिंदाबाद करने गया था लेकिन नीतीश कुमार खुद लालटेन छाप के जिंदाबाद का नारा जप रहे हैं।
वहीं रालोजद ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी अब जदयू नहीं रही, वो अब जनाजा पार्टी हो गई है, जिसके मुखिया खुद नीतीश कुमार है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान बिहार की जनता से जो समर्थन मिल रहा है, उससे लग रहा है कि बिहार अब 2005 वाली स्थिति से नहीं गुजरेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

US सांसद ड्रियू ने कहा- मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति से चल रहे भारत-अमेरिका संबंध

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव