पटना में पहली बार होगा ‘खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025’

Friday, Sep 12, 2025-08:01 PM (IST)

पटना:बिहार में पहली बार जोनल तीरंदाजी प्रतियोगिता'खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025'का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ,कार्यकारी निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार की उपस्थिति में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी गई। 

PunjabKesari

इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में इसमें बिहार ,झारखंड, उड़ीसा छत्तीसगढ़ ,पश्चिम बंगाल एवं एसपीएसबी, आरएसबी,सीएसईबी,जिसके कुल 350 प्रतिभागी/प्रशिक्षक/प्रबंधक/ तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों में 200 पुरुष और 120 महिला प्रतिभागी हैं । बिहार के  36 पुरुष 36 महिला सहित कुल 72 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

बिहार ,झारखंड, उड़ीसा छत्तीसगढ़ ,पश्चिम बंगाल एवं एसपीएसबी,आरएसबी,सीएसईबी की टीमें प्रतियोगिता में शामिल हो रही हैं। प्रतियोगिता में रिकर्व महिला एवं पुरुष वर्ग कंपाउंड महिला एवं पुरुष वर्ग की स्पर्धा होगी। इस प्रतियोगिता में मधुमिता कुमारी , एशियन गेम्स मेडलिस्ट, वर्ल्ड कप खिलाड़ी अंशिका कुमारी ,बिहार, एशियाई खिलाड़ी जुएल सरकार, बसंती महतो रिमल हेंब्रम दीप्ति कुमारी गोल्डी मिश्रा  के साथ कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

 PunjabKesari

सफल खिलाडियों को ट्राफी के साथ नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कुल ₹200000 की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी प्राइज जिसमें प्रथम को ₹20000 द्वितीय स्थान वाले को ₹15000 तृतीय को ₹10000 एवं चतुर्थ को ₹5000 दिया जाना है।

यह प्रतियोगिता बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इसमें शामिल होने वाले सभी के आवासन एवं भोजन की समुचित व्यवस्था खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static