Bihar Election 2025: खान सर ने Voters से की अपील, कहा- "घर से निकलें और वोट डालें, आज के दिन गरीब....."
Thursday, Nov 06, 2025-03:50 PM (IST)
Bihar Election 2025: शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने प्रथम चरण के मतदान के तहत मतदान किया। वोट डालने के बाद शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बिहार के मतदाताओं से कहा, "आज मतदान का पहला चरण है। सभी को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हमारा देश लोकतंत्र की जननी है... मत बहुत ताकतवर चीज होती है। यही वो दिन है जब एक गरीब के पास भी ताकत होती है।"
प्रथम चरण के चुनाव में राजग के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के 57, भाजपा के 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के दो उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतरे हैं। एक अन्य सीट मढ़ौरा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने के बाद राजग ने निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार को समर्थन दिया हैं। वहीं महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 71, कांग्रेस के 24, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) के 14, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के छह,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पांच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) के तीन-तीन उम्मीदवार है।

