Kaimur News: ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, इलाके में तनाव, डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा

Sunday, Jul 30, 2023-11:43 AM (IST)

भभुआ: बिहार में कैमूर जिले के भभुआ शहर के पुरानी चौक पर मुहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प हो गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। वहीं इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला और माहौल को शांत कराया गया। 

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में: DM
जिला अधिकारी सावन कुमार ने बताया कि भभुआ के शिओ चौक से शांतिपूर्वक ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान डालने का प्रयास किया गया। पुलिस बल की तत्परता से हमने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया। ताजिया को शांतिपूर्वक निकलवा कर विसर्जन करा दिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कैमूर की जनता से अपील की है कि वे किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। एक टीम गठित कर फुटेज के आधार पर चिन्हित उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा: SP
पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शनिवार को बताया तीन क्युआरटी टीम के अलावा 170 बल लगाया गया है। उपद्रवी तत्वों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है, ड्रोन कैमरा सीसीटीवी फुटेज सहित काफी फुटेज है। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। अभी पूरी तरह स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है। आम लोगों से अपील है कि बहुत सारे वीडियो से अफवाह फैलाई जाएगी, इस पर ध्यान नहीं देना है। कोई भी दिक्कत हो तो पुलिस से संपर्क करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static