मीटर लगाने के एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे कनीय अभियंता, हुए निलंबित

Thursday, Sep 09, 2021-05:01 PM (IST)

समस्तीपुरः निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में समस्तीपुर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजू रजक को निलंबित कर दिया है।

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना के उप सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि आपराधिक आरोप मे कनीय अभियंता राजू रजक को पुलिस हिरासत में लिए जाने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक निवासी देवेंद्र राय से मीटर लगाने के एवज मे कनीय अभियंता राजू रजक कार्यालय में 12 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व मे धावा दल ने छापा मारकर कर अभियंता राजू रजक को गिरफ्तार कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static