जीतन राम मांझी ने किया CAA पर अधिसूचना का स्वागत, कहा- सबको इस कानून का करना चाहिए समर्थन

3/12/2024 12:24:18 PM

पटनाः केंद्र सरकार (Central government) ने सोमवार को देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया है। वहीं, इस कानून के लागू होने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि भारत में लागू हुआ CAA कानून नागरिकता देने का कानून है ना कि किसी की नागरिकता छिने जाने का।


"सबको इस कानून का करना चाहिए समर्थन"
मांझी ने आगे लिखा, सबको इस कानून का समर्थन करना चाहिए। मैं उन तमाम गैर भारतीयों को बधाई देता हूं, जो हमारे देश के विकास में हमारे साथ थें पर कई वर्षों से भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे थें। इधर,सीएए कानून लागू होने पर भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2019 के एजेंडे  में किए गए वादे को पूरा किया गया है। यह प्रधानमंत्री के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। हम बधाई देते हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि इस कानून के लागू होने के बाद कई जगहों पर प्रशासन के द्वारा फ्लाइट मार्च निकाले गए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। पटना सिटी के सुल्तानगंज एवं फुलवारी शरीफ इलाके में प्रशासन के द्वारा प्रतीक मार्च निकाला गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static