बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की हो जांच, जीतनराम मांझी की सरकार से मांग

Monday, Oct 30, 2023-02:54 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने प्रदेश में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली होने का आरोप लगाया। साथ ही सरकार से इस मामले में विस्तृत जांच करवाए जाने की मांग की।

जीतनराम मांझी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को लिखे पत्र को मीडिया से साझा किया और बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, 'हम धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बीपीएससी के अध्यक्ष को भेज रहे हैं। पूरे मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए।' उन्होंने 02 तारीख को नियुक्ति पत्र बांटने को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि धांधली की जांच के बाद ही नियुक्ति पत्र बांटना सही होगा।

वहीं हम के अध्यक्ष ने प्रेषित पत्र में कहा है कि राज्य में विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित बीपीएससी के प्रकाशित परीक्षाफल और शिक्षा विभाग द्वारा करवाए गए दस्तावेज सत्यापन में अनियमितता से संबंधित एक आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है। इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की आवश्यकता है।

मांझी ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच करवाकर समुचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि नए शिक्षकों के बीच 02 नवंबर को प्रस्तावित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को स्थगित किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static