Birthday Special: नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मना रहे JDU कार्यकर्ता

Monday, Mar 01, 2021-11:41 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है। इस मौेके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर जदयू कार्यकर्ता और राजद नेता सहित कई बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दी। वहीं जदयू कार्यकर्ता सीएम नीतीश के 70वें जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मना रहे हैं। इसके लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सेलिब्रेशन कर रहे हैं।
PunjabKesari
जदयू कार्यकर्ताओं ने स्टेशन गोलंबर के पास महावीर मंदिर में पूजा की। साथ ही पटना में गरीबों के बीच 'लड्डू', नोटबुक, पेंसिल और दूध वितरित किए। साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह खुद आज नालंदा स्थित अपने पोलिंग बूथ पर मौजूद रहकर सीएम नीतीश का जन्मदिन मनाएंगे।
PunjabKesari
वहीं पार्टी कार्यालय में महिला प्रकोष्ठ की तरफ से 70 पाउंड का केक काटा जबकि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से मंत्री मदन सहनी के आवास पर नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मेडिकल हेल्थ कैंप के जरिए नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाने का फैसला किया है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static