उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी जदयू: CM नीतीश

8/10/2021 1:09:54 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अगले वर्ष उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में होने वाला विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।

नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई राज्यों के प्रतिनिधियों ने इच्छा व्यक्त की थी कि जदयू को उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में अगले साल होने वाला विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा के अनुसार ही बिहार से बाहर भी अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू को अभी सिर्फ दो राज्यों में ही मान्यता मिली हुई है लेकिन पार्टी अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जदयू उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ गठबंधन करने की कोशिश करेगा लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। 

नीतीश कुमार ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जदयू के 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे तब उन्होंने कहा कि इसपर उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा। इस पर पहले से सोचने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने जदयू के अंदर गुटबाजी की खबरों को निराधार बताया और कहा कि ऐसी कहीं कोई बात नहीं है। पार्टी में सभी लोगों का सम्मान है। पार्टी पूरी तरह एकजुट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static