JDU के प्रदेश महासचिव ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- नीतीश इस सरकार में परिस्थितियों के मुख्यमंत्री

Tuesday, Sep 20, 2022-10:36 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव फ़ौजी विमल कुमार ने पार्टी के महासचिव पद के साथ-साथ जदयू पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस सरकार में परिस्थितियों के मुख्यमंत्री है।

PunjabKesari

प्रदेश महासचिव फ़ौजी विमल कुमार ने अपना इस्तीफा पत्र जदयू के बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को सौंपा दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा की नीतीश की महागठबंधन सरकार में आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति लचर हो गई है और बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है। साथ ही उन्होंने महागठबंधन सरकार में कानून व्यवस्था और अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आत्ममंथन करने की नसीहत दी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static