JDU MLC दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया, आयकर विभाग ने 3 घंटे तक की पूछताछ
Wednesday, Sep 21, 2022-01:58 PM (IST)

पटनाः दिल्ली से जा रहे जदयू एमएलसी दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। आयकर विभाग द्वारा लगभग 3 घंटे की पूछताछ के बाद दिनेश सिंह हवाई अड्डे से बाहर आए।
जदयू एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा, "उन्हें कुछ नहीं मिला है।" वहीं आयकर टीम को भी हवाई अड्डे के परिसर से बाहर निकलते समय एक सीलबंद सूटकेस ले जाते हुए देखा गया था।