फिल्मी स्टाइल में हाथ में हथियार लेकर अस्‍पताल पहुंचे JDU विधायक, पिस्टल देख सहमे लोग

Wednesday, Oct 04, 2023-06:20 PM (IST)

भागलपुरः भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) हाथ में रिवाल्वर लिए अस्पताल पहुंच गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं, विधायक के हाथ में पिस्टल देखकर लोग सकते में आ गए।

जानकारी के मुताबिक, मामला बीते मंगलवार (03 अक्टूबर) का है। बताया जा रहा है कि गोपाल मंडल मंगलवार की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच)  पहुंच गए। उनको रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था। इस दौरान गोपाल मंडल के हाथ में रिवाल्वर देख लोग सकते में आ गए। वहीं, पूछने पर विधायक ने बताया कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे।

इस पूरे मामले में विधायक का कहना था कि पहले उनके पीछे चोर-बदमाश लगे हुए थे कि जान ले लें। अब जब से एमपी बनने की तैयारी में हैं, राजनीतिज्ञ लोग लगे हुए हैं कि यह जिंदा रहेगा तो एमपी बन जाएगा। इसलिए हाथ में रिवाल्वर रखते हैं, जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोक देंगे। गोपाल मंडल लगातार चौथी बार विधायक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static