जदयू विधायक ने शराबबंदी पर उठाया सवाल, कहा- बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है
Tuesday, Dec 13, 2022-01:42 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में शराबबंदी को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक ने ही सवाल खड़ा कर दिया है। विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है।
जेडीयू विधायक ने कहा कि शराबबंदी में सरकार के तरफ से दिक्कत नहीं है, बल्कि बीजेपी की सुस्ती के कारण यह कानून ठीक से लागू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपनी ही प्रशासन को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। डॉ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ही बिहार में शराब की जो खेत है, वह ट्रक भर-भरकर आ रहा है।
वहीं शराबबंदी कानून को लेकर सम्राट चौधरी ने भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में 6 साल से शराबबंदी है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सालों से बिहार की जनता को शराब पिला रहे हैं।