नीतीश सरकार का 15 साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज JDU का भव्य कार्यक्रम

Wednesday, Nov 24, 2021-12:38 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज जदयू की ओर से जहां प्रदेश में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहीं विपक्ष की ओर से 15 साल बेमिसाल को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे।

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने बताया कि 24 नवंबर को पटना सहित राज्य के सभी जिलों में 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लिए गए सभी बड़े फैसलों को लोगों को बताया जाएगा। इसके लिए सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों ,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जदयू मुख्यालय के कर्पूरी ठाकुर सभागार में उपस्थित रहेंगे। इसी तरह तय कार्यक्रम के तहत पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर में नीतीश सरकार के 15 वर्ष की उपलब्धियों को लोगों को बताएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static