बिहार चुनावः JDU ने महिला शक्ति पर जताया भरोसा, 22 महिलाओं को बनाया उम्मीदवार

Thursday, Oct 08, 2020-09:27 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) ने महिला शक्ति पर भरोसा जताते हुए पिछले चनुाव के मुकाबले दुगुने से अधिक 22 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।

जदयू ने केसरिया से शालिनी मिश्रा, बाजपट्टी से रंजू गीता, बेलसंड से सुनीता सिंह चौहान, बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, त्रिवेणीगंज (सुरक्षित) सीट से वीणा भारती, रुपौली से बीमा भारती, अररिया से शगुफ्ता अजीम, धमदाहा से लेसी सिंह, जीरादेई से कमला कुशवाहा, और एकमा से सीता देवी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

इसी तरह मांझी से माधवी सिंह, महुआ से आश्मा परवीन, समस्तीपुर से अमश्वमेघ देवी, चेरिया बरियारपुर से कुमारी मंजू वर्मा, अलौली (सु) से साधना सदा, खगड़िया से पूनम देवी यादव, मसौढ़ी (सु) से नूतन पासवान, जगदीशपुर से सुष्मलता कुशवाहा, डुमरांव से अंजुम आरा, अतरी से मनोरमा देवी और गोविंदपुर से पूर्णिमा यादव पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static