बिहार विधानसभा चुनावः JAP ने जारी की पहली सूची, 33 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

10/6/2020 4:44:21 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज पप्पू यादव की पार्टी जाप ने अपने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
PunjabKesari
इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए हो या महागठबंधन, वहां छोटे दलों को कोई सम्मान नहीं दिया जाता। महागठबंधन में कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि छोटे दलों की हिफाजत करती मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने वीआईपी के मुकेश सहनी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर कहा कि उनके लिए पीडीए का दरवाजा हमेशा खुला है।
PunjabKesari
बता दें कि जाप की ओर से जिन सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। उनमें कटोरिया, तारापुर, जमालपुर, लखीसराय, शेखपुरा, बाढ़, संदेश, बड़हरा, तरारी, शाहपुर, ब्रहमपुर, डुमरांव, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, नोखा, डेहरी, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, गया टाउन, अतरी, वजीरगंज, रजौली, सिकन्दरा और जमुई सीट शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static