किसानों के भारत बंद का पप्पू यादव ने किया समर्थन, बोले- काले कानूनों को रद्द करे केंद्र सरकार

Monday, Dec 07, 2020-04:26 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 8 तारीख को देशव्यापी हड़ताल में किसान यूनियन का साथ देगी।

पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है। इन काले कानूनों को रद्द कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इन काले कानूनों को रद्द नहीं किया गया तो हमारी पार्टी के सभी नेता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। ये धरना प्रदर्शन तभी खत्म होगा जब केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द कर देगी।

वहीं किसानों के दिल्ली मार्च पर बोलते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि हम किसानों के सभी मांगों का समर्थन करते हैं और उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि धान की खरीदारी 1800 रुपए प्रति क्विंटल पर हो। साथ ही सरकार एमएसपी पर लिखित आश्वासन दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static