CM नीतीश का निर्देश- नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए बरतें विशेष सावधानी

Monday, Jun 29, 2020-10:51 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए अधिकारियों को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

नीतीश ने राज्य में लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से हो रही वर्षा के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। नदियों के जलग्रहण क्षेत्र पर विशेष नजर रखें।

सीएम ने कहा कि सभी तटबंधों की सुरक्षा के प्रति विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बाढ़ की स्थिति में जिन-जिन स्थानों पर ज्यादा परेशानी हुई थी वहां पर विशेष चौकसी बरतें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static