VIDEO: बेगूसराय में छात्र नेत्री के बदले परीक्षा देती छात्रा धराई, प्रिंसिपल ने मामले को किया रफा-दफा

Tuesday, May 16, 2023-04:11 PM (IST)

बेगूसराय: बेगूसराय में छात्र नेत्री के बदले दूसरे छात्रा का परीक्षा देते प्रिंसिपल ने पकड़ लिया, जिसके बाद छात्र नेत्री को अब्सेंट करा कर पकड़ी गई। छात्रा को डांट फटकार के बाद छोड़ दिया गया।दरअसल, स्नातकोत्तर द्वितीय खंड के परीक्षा के पांचवे दिन एसके महिला कॉलेज में भौतिकी विषय की परीक्षा के दौरान छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सह एआईएसएफ नेत्री अप्सरा कुमारी के बदले कॉलेज की ही दूसरी छात्रा परीक्षा दे रही थी। दूसरी छात्रा के परीक्षा देने की सूचना मिलते ही प्रिंसिपल डॉ विमल कुमार आनन-फानन में परीक्षा कक्ष पहुंचे और एडमिट कार्ड और अन्य कागजातों के मिलान करने के बाद भौचक रह गए और मामला को रफा-दफा करते हुए छात्रा को कॉलेज से भगा दिया और कॉपी पर अनुपस्थित लिखकर अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static