इंडियन क्रॉसवर्ड लीग 2024: अमेरिकी खिलाड़ी एरिक अगार्ड ने मारी बाजी, प्रैक्टिस राउंड में दुनियाभर में अव्वल

Saturday, Sep 14, 2024-06:35 PM (IST)

पटनाः बहुप्रतीक्षित वार्षिक इंडियन क्रॉसवर्ड लीग-2024 (IXL 2024) रविवार को ऑनलाइन राउंड के साथ शुरू होने जा रहा है। इससे पहले आयोजित हुए प्रैक्टिस राउंड में सभी प्रतिभागियों ने अपनी तैयारी के स्तर का आकलन करने के लिए भाग लिया, जिसमें अमेरिका के मशहूर क्रॉसवर्ड खिलाडी एरिक अगार्ड ने शत प्रतिशत अंक हासिल करते हुए दुनिया भर में पहला स्थान हासिल किया है। शीर्ष 10 में बाहरेन और दुबई समेत तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय समयानुसार आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में "टाइम जोन" की  बाधा को पार करते हुए अपनी दक्षता का परचम लहराया है।

इंडियन क्रॉसवर्ड लीग 2024 के प्रैक्टिस राउंड के शीर्ष 10 खिलाड़ी
• रैंक-1:  एरिक अगार्ड (कैनसस सिटी, अमेरिका)
• रैंक-2: नारायण मंड्यम (नवी मुंबई, महाराष्ट्र)
• रैंक-3: मधुसूदन एच (चेन्नई, तमिलनाडु)
• रैंक-4: रामकी कृष्णन (चेन्नई, तमिलनाडु)
• रैंक-5: होजे ए (ठाणे, महाराष्ट्र)
• रैंक-6: सौम्या रामकुमार (मनामा, बाहरेन)
• रैंक-7: अक्षय भंडारकर (दुबई, संयुक्त अरब अमीरात)
• रैंक-8: कुमारेश के आर (मुंबई, महाराष्ट्र)
• रैंक-9: आश्विना मोउली (बेंगलुरु, कर्नाटक)
• रैंक-10: हरीश कामथ (बेंगलुरू, कर्नाटक)

पहले चरण में 10 ऑनलाइन राउंड
दुनियाभर के क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच लोकप्रिय IXL के पहले चरण के अंतर्गत 10 ऑनलाइन राउंड होंगे। 15 सितंबर से लेकर 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को ऑनलाइन राउंड्स होंगे जिसमें  सुबह 11:00 बजे (IST) से शुरू होकर और अगले बुधवार को रात 11:59 बजे (IST) समाप्त होगा। सभी ऑनलाइन राउंड के स्कोर को जोड़कर फाइनल लीडरबोर्ड तैयार किया जाएगा जिसके शीर्ष 30 प्रतिभागी प्रतियोगिता के अगले चरण यानी ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालीफाई करेंगे। ग्रैंड फिनाले का आयोजन दिसंबर में बेंगलुरु में होगा।

IXL 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
IXL 2024 में विश्व भर से हर आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है। इच्छुक व्यक्ति crypticsingh.com पर (या  https://ixl.crypticsingh.com/register.aspx के माध्यम से) पंजीकरण करा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static